दादा बोले- मेरे लाल का कमाल, जल्द बनेगा टीम इंडिया का कप्तान
गाजीपुर। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से बॉलर्स के छक्के छुड़ा रहे हैं. लोग उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स और एसकेवाई नाम से भी बुलाते है. मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो सूर्य कुमार यादव ने जबरदस्त फॉर्म दिखाई है. धुआंधार बल्लेबाजी के उस्ताद सूर्यकुमार उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के छोटे से गांव हथौड़ा के मूल निवासी हैं. जब वह मैदान में जमकर चौके छक्के लगाते हैं तो गांव में लोग गाजीपुर के लाल के प्रदर्शन पर तालियां बजाते नहीं थकते.
दरअसल, रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ सूर्य कुमार यादव की 25 गेंदों पर 61 रनों की बारिश में पूरा गाजीपुर जनपद हर्षाेल्लास में डूबा हुआ है. टीम इंडिया की इस जीत के बाद सूर्या के हथौड़ा गांव स्थित उनके निवास पर पहुंच कर बधाइयां देने वालों का क्रम जारी है. सूर्य कुमार यादव के दादा और सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर विक्रमा यादव ने कहा कि मुझे अपने पोते पर गर्व है। मेरे लाल ने कमाल किया है. वह एक न एक दिन जरूर भारतीय टीम का कप्तान बनेगा.
गाजीपुर के हथौड़ा गांव निवासी सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में मुंबई के आलीशान अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते है. यहां वो अपनी पत्नी देविशा, माता-पिता और बहन के साथ रहते हैं. हथौड़ा गांव में टीवी सभी घरों में आ चुकी है लेकिन सूर्यकुमार के घर क्रिकेटप्रेमी विश्वकप के मैच देखने जाना नहीं भूलते हैं. उनके घर पर इन दिनों सिर्फ मनौतियों और पूजा के साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चल रहा है. सबकी एक ही कामना है कि भारत टी- 20 का विश्वकप जीते और सूर्यकुमार का बल्ला खूब गरजे.
रिश्तेदारों ने बताया कि सूर्यकुमार का घरेलू नाम आकाश होने से उसे अपने नाम के अनुसार आकाश में चमक बिखेरने में खूब आनंद आता है. सूर्यकुमार भी अपने माता पिता की तरह धार्मिक हैं. उनकी मां छठ करती हैं. इस साल सूर्या की पत्नी देविशा के ऑस्ट्रेलिया में रहने के कारण दूसरी बहू सोनी और बेटी डिनल के साथ मुम्बई में छठ का पर्व मनाया. टीम इंडिया छह वर्ष बाद टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. सूर्यकुमार यादव भी एक कैलेंडर इयर में एक हजार रन बनाकर टी-20 विश्व रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं.
गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के हथौड़ा गांव के लाल सूर्या क्रिकेट की दुनिया में लगातार इतिहास रच रहे हैं. इसी के साथ ही पूरे विश्व में उनके प्रशंसकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिंबाब्वे के खिलाफ छठवें स्टंप की गेंद को लेग साईड में छक्का जड़ा तो खेल प्रेमी खुशी से झूम उठे थे. मैच में मैन ऑफ द मैच बने सूर्या के खेल की बदौलत टीम इंडिया अपने ग्रुप की टॉपर बन गई. इसी के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला भी तय हो गया है. हथौड़ा गांव के लोगों का मानना है कि सेमीफाइनल और फाइनल में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला गरजेगा.

0 Comments