लखनऊ। राजधानी के बंथरा इलाके में देर रात दो दरिंदों ने मैरिज लॉन में आयोजित एक शादी समारोह से सात साल की मासूम को अगवाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. विरोध करने पर दोनों ने उसकी बेल्टों से बेरहमी से पिटाई की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को तलाश कर रही है. वहीं मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल, उन्नाव जिले के एक गांव निवासी युवक की रायबरेली की एक युवती से विवाह तय था. शनिवार को दोनों की शादी थी. आयोजन बंथरा थाने से करीब पांच सौ मीटर दूर कानपुर रोड स्थित एक मैरिज लॉन में था. कार्यक्रम चल ही रहा था कि रात करीब 1.00 बजे डीजे बजाने आए थे. दो युवकों की नजर मासूम पर पड़ी. दोनों दरिंदों ने पहले उसे झूला झुलाया और फिर बहला-फुसलाकर उसे बाइक से समारोह स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर रामचौरा रोड किनारे खेतों में झाड़ियों के बीच ले गए. यहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मासूम के चीखने पुकारने पर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की. वहीं जब परिजनों का ध्यान मासूम पर गया तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला.
मासूम के न मिलने से परिजन परेशान हो उठे. धीरे-धीरे यह खबर समारोह में मौजूद अन्य लोगों तक भी गई. इसके बाद सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर इधर उधर मासूम की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस ने रात करीब 2.30 बजे एक आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से मासूम को बरामद कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने थोड़ी दूर पर मोटरसाइकिल बरामद कर ली. दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह पर दबिश दे रही है.
0 Comments