पति की हरकतों से तंग आकर महिला पहुंची थाने, बोली- देवर के साथ मिलकर करता गंदा काम...


गोरखपुर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां कैंट थाना क्षेत्र के नहर रोड इलाके में रहने वाले एक बिजलीकर्मी की पत्नी ने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म व देवर पर छेड़खानी, मारपीट का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि पति के अप्राकृतिक दुष्कर्म की शिकायत देवरानी से करने पर देवर ने पति के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा. कमरे में बंद करने की कोशिश की तो भागकर पड़ोसी के घर जान बचाई.

कैंट पुलिस ने बुधवार को अप्राकृतिक दुष्कर्म, छेड़खानी व मारपीट की धाराओं में पति व देवर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पत्नी ने दिए तहरीर में लिखा है कि पति शादी के बाद से ही अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाते थे. जिसका वह विरोध भी करती थी. लेकिन, लोकलज्जा के डर से चुप रहती थी.

सात नवंबर की रात में पति ने एक बार फिर अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की और विरोध करने पर मारा पीटा और फिर संबंध बना लिया. इसकी शिकायत अगली सुबह देवरानी से की तो देवर को घटना की जानकारी हो गई. इसके बाद देवर ने पति को बुला लिया और दोनों ने मिलकर बेरहमी से पीटा और कमरे में बंद करने की कोशिश की. पड़ोसी के घर जाकर जान बचाई और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments