निकाय चुनाव के लिए 292 चुनाव चिह्न जारी... कोई बजाएंगा शहनाई तो कोई उड़ाएगा वायुयान...


लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव में इस बार किसी को मिलेगी बंदूक तो किसी के हिस्से में आटो रिक्शा आएगी. कोई अपना प्रचार शहनाई के जरिए करेगा तो किसी को वायुयान के जरिए लुभाना पड़ेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए 292 चुनाव चिह्न तय कर दिए हैं. पंजीकृत दलों के लिए 14, प्रोविजनल पंजीकृत दलों के लिए 197 व निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 81 चुनाव चिह्न जारी किए गए हैं.

दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार 763 नगरीय निकायों के चुनाव होने हैं. इनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद व 546 नगर पंचायतें शामिल हैं. वर्ष 2017 में 652 नगरीय निकायों में चुनाव हुए थे. पंजीकृत मान्यता प्राप्त दलों की सूची में इस बार 14 दल शामिल हैं. इनमें भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, आप, सीपीआइ, सीपीएम आदि प्रमुख पार्टियां शामिल हैं. यह दल अपने-अपने चुनाव चिह्न पर ही निकाय चुनाव लड़ते हैं.

पिछले चुनाव में आयोग ने पंजीकृत अमान्यता प्राप्त एवं प्रोवीजनल पंजीकृत दलों के लिए 164 मुक्त चुनाव चिह्न तय किए थे जबकि इस बार आयोग ने इस श्रेणी में 197 चुनाव चिह्न तय कर दिए हैं. इसी प्रकार निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न की दो सूचियां जारी की गईं हैं. एक में 42 चुनाव निशान हैं जबकि दूसरे में 39 मुक्त प्रतीकों को रखा गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

चुनाव में कोई बंदूक से लड़ेगा तो कोई तलवार से दम दिखाएगा. चुनाव चिह्न में यातायात के सभी साधन बैलगाड़ी, रिक्शा, मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार, आटो रिक्शा व वायुयान तक मौजूद हैं. चुनाव ठंड के महीने में होंगे इसलिए अलाव व आदमी भी चुनाव चिह्न है. यह शादियों का सीजन है इसलिए आयोग ने शहनाई भी चुनाव चिह्न रखा है. निकाय चुनाव में महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण होता है इसलिए उनके लिए भी कई चुनाव चिह्न रखे गए हैं. इनमें चूड़ियां, मोतियों का हार, डोली, कान की बाली, ऊन का गोला आदि प्रमुख हैं.

कलम और दवात, क्रेन, कप व प्लेट, हीरा, घन, डीजल पंप, डिश एंटिना, ड्रिल मशीन, डंबल्स, बिजली का खंभा, डबल रोटी, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेस, केक, कैलकुलेटर, कैरम बोर्ड, बिजली का बल्ब, पुल, पत्तियां, पेपर वेट, पेंचकस, फावड़ा टेबल लैम्प, छत का पंखा, कंघा, पानी का नल, उगता सूरज, सैनिक, गुल्ली डंडा, फूल गोभी, शिमला मिर्च, भुट्टा, सेब, फलों की टोकरी, कारपेट, शटल, एयर कंडीशन, बेबी वाकर, अलमारी, गुब्बारा, सरौता, सुराही, लट्टू, वृक्ष, बल्ला, बल्लेबाज, बेंच, बेल्ट, दूरबीन, साइिकल पंप, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पालयुक्त नौका, बक्सा, खड़ाऊं, गमला, खजूर का पेड़, अनाज ओसाता हुआ किसान, ओखली, इमली आदि प्रमुख हैं.

Post a Comment

0 Comments