मैनपुरी उपचुनावः अखिलेश की चचा से बनी बात, सपा के स्टार प्रचारकों में शिवपाल भी शामिल...


मैनपुरी। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने बड़ा दांव खेला है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल यादव का भी नाम शामिल किया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चाचा-भतीजे यानी अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच बात बन गई है. चुनाव आयोग को भेजी गई लिस्ट में 40 लोगों का नाम है. सबसे ऊपर अखिलेश यादव और सातवें नंबर पर शिवपाल यादव हैं. इससे पहले रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में शिवपाल को प्रचारकों की लिस्ट से बाहर रखा गया था.

दरअसल, मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल को प्रत्याशी बनाया है. डिंपल ने सोमवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया है. डिंपल के सामने भाजपा ने रघुराज शाक्य को उतारा है. रघुराज शाक्य कभी शिवपाल के बेहद करीबी माने जाते थे. सपा के टिकट पर सांसद और विधायक रहे रघुराज शाक्य भी उस समय सपा से अलग हुए थे जब शिवपाल ने नाता तोड़ा था. इसी साल रघुराज ने भाजपा ज्वाइन की थी.

भाजपा ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारकर शिवपाल के समर्थकों को अपनी तरफ करने का दांव भी खेला है. शिवपाल को स्टार प्रचारक बनाने के पीछे भाजपा के दांव को काटने की रणनीति भी मानी जा रही है. अब शिवपाल के स्टार प्रचारक बनने से उनके समर्थक डिंपल के साथ जुड़े रह सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments