पंकज सिंह
आजमगढ़। जिले के जहानागंज में गुरुवार को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दल विशेष का झंडा लिए लोग गलियों में नारा लगाते हुए चलते दिख रहे है. इस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल वीडियो पर वायरल विडियो की जांच की जा रही है. अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, गुरुवार को एक राजनीतिक दल की मासिक बैठक आयोजित थी. जिसमें काफी संख्या में उक्त पार्टी के कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए थे. इसी बैठक में नई बनी नगर पंचायत जहानागंज के के चेयरमैन पद के एक दावेदार भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे. बैठक समाप्त होने पर चेयरमैन पद के दावेदार अपने समर्थकों के साथ कस्बे की गलियों से गुजार रहे थे.
आगे-आगे नेता जी चल रहे थे तो वहीं पीछे पार्टी का झंडा लिए समर्थक नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने नेता पप्पू अंसारी व खुर्शीद अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
0 Comments