आजमगढ़ः बाइक सवारों को कुचलने के बाद आग का गोला बन गई एसी बस, 2 की मौत, 6 यात्री झुलसे


आजमगढ़। जनपद मऊ से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट एसी बस ने आजमगढ़ के लोहरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. बाइक व दोनों युवक भी बस में फंस कर लगभग 100 मीटर घिसटते चले गए. इसके चलते बस में भी आग लग गई. घटना में दो की जहां मौत हो गई. वहीं छह यात्री भी झुलस गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


एसी बस मऊ से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. शाम सात बजे के लगभग बस एनएच 233 पर अतरौलिया थाना अंतर्गत लोहरा गांव के पास पहुंची थी कि गलत ट्रैक पर सामने से आ रही बाइक बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक पिंटू व रविंद्र निवासी बड़सरा आइमा थाना कप्तानगंज की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं मृतक व बाइक बस में फंस कर 100 मीटर दूर तक घिसटते चले गए. इस दौरान बस में आग लग गई. जब तक बस चालक बस रोकता तब तक बस आग का गोला बन गई.

बस में सवार यात्री किसी तरह कूद कर बाहर भागने लगे. इसमें छह यात्री झुलस गए. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. अतरौलिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. झुलसे लोगों को अस्पताल भेजा गया तो वहीं मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बस में सवार छह यात्री मामूली रूप से झुलसे जरूर हैं, लेकिन उनके सारे सामान आदि के साथ ही बस पूरी तरह जल गई. घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया के साथ ही सीओ बूढ़नपुर गोपाल स्वरूप वाजपेई भी मौके पर पहुंच गये थे और बचाव व राहत कार्य में जुटे रहे.

Post a Comment

0 Comments