आजमगढ़ः कई टुकड़ों मिली युवती के शव के सिर की तलाश में पुलिस, अन्य जनपदों में भेजा गया हुलिया का पत्र



पंकज सिंह
आजमगढ़। दिल्ली की श्रद्धा वालकर की तर्ज मंगलवार को जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के सड़क किनारे एक कुंए में कई दुकड़ों में एक युवती का शव बरामद हुआ था। जिसका पुलिस ने कल अंतिम संस्कार कर दिया है। लेकिन अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए अन्य जनपदों में हुलिया का पत्र भेजा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अभी तक युवती के सिर का पता नहीं चल सका है। पुलिस की कई टीम युवती की सिर की तलाश कर रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अहरौला थाना क्षेत्र में 16 नवबंर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसका सिर नहीं था बाकी बाडी के पार्ट अलग-अलग मिले थे। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा तीन दिन से विवेचना की जा रही है। कुछ ऐसे प्रकरण सामने आए है जिसमें लोगों द्वारा शिनाख्त किया गया है उनके द्वारा बताया गया है कि महिला गायब है। लेकिन जब तक सिर नहीं मिल जाएगा तब तक सही शिनाख्त नहीं माना जाएगा। चूंकि मृतक के शव का 72 घंटे बाद नियमानुसार अंतिम सस्कार कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि आगे की विवेचना पुलिस द्वारा किया जा रहा है। अन्य जनपदों में भी शिनाख्त के लिए इस हुलिया का पत्र भेजा गया है। कुछ इनपुट मिले है पुलिस मृतक के सिर की तलाश कर रही है क्योंकि जब तक युवती का सिर नहीं मिलेगा तब तक कंफर्म शिनाख्त नहीं हो पाएगी।

Post a Comment

0 Comments