pankaj singh
आजमगढ़। बुधवार को झंडा दिवस के मौके पर पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य’ द्वारा झंडारोहण कर, अपनी वर्दी पर झंडे का स्टीकर लगाया गया. वहीं, पुलिस कर्मियों को झंडा दिवस व उसके महत्व के बारे में बताया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि झंडे का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। 23 नवम्बर का दिन पुलिस के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने यूपी पुलिस को झंडा प्रदान किया था। 23 नवम्बर 1952 के बाद प्रति वर्ष सैनिक कल्याण के लिए झंडे के स्टीकर जारी किए जाते हैं। पुलिस झंडा दिवस यानि प्रति वर्ष 23 नवंबर को पुलिस मुख्यालयों व कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस ध्वज का प्रतीक वर्दी की बांई जेब के ऊपर लगाया जाता है। यह सिलसिला 23 नवंबर 1952 से लगातार जारी है। इस आवसर पर लाइन के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल रूसिया व सभी राजपत्रित अधिकारीगण सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments