आजमगढ़ः देवगांव में तैनात सब इंस्पेक्टर ने दिल्ली में खुद को गोली मार कर दी जान...


आजमगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर ने दिल्ली में एक दोस्त के कमरे में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना से पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि देवगांव कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज विश्वकर्मा धारा 363 आईपीसी के एक मामले में विवेचना के लिए हरियाणा प्रान्त गए थें।


इसी दौरान रात करीब एक बजे इनके द्वारा दिल्ली में अपने दोस्त के घर कमरे के अन्दर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई। दिल्ली पुलिस को इस घटना के संबंध में जानकारी दी गई है। अगली कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ देवगांव को एक टीम के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments