आजमगढ़: मिनी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी सौम्या सिंह


आजमगढ़।
जिला बैडमिंटन संघ की खिलाड़ी सौम्या सिंह 19 से 23 नवंबर तक बाबू बनारसी दास यू पी बैडमिंटन अकैडमी लखनऊ में आयोजित 34 वी मिनी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय एवं सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के सचिव डॉक्टर सुधर्मा सिंह के पत्र के हवाले से दिया है।

प्रदेशीय टीम में कुल 10 खिलाड़ी चयनित है। जिसमें दिव्यांश सिंह अयोध्या ,सार्थक सॉन्ग सहारनपुर, प्रखर तिवारी ,शिवेश गुप्ता ,प्रयागराज, सौम्या सिंह आजमगढ़, याना गुप्ता, वाराणसी प्रियांशी गोला, जानवी सिंह लखनऊ अर्शी अब्बास , दिव्यांशी गौतम आगरा से शामिल हैं। सौम्या के मार्गदर्शक एवं अनुभवी प्रशिक्षक अजेंद्र राय ने बताया बताया कि प्रदेशीय टीम का एक गहन प्रशिक्षण शिविर बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ में 12 से 18 नवंबर आयोजित किया जा रहा है जिसमें इन खिलाड़ियों को और तराशा जाएगा।

एक लंबे अंतराल के पश्चात आजमगढ़ से मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप मैं कोई खिलाड़ी आजमगढ़ से प्रतिभाग कर रहा है जो की भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। अक्टूबर के प्रथम माह में आयोजित मिनी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के पश्चात जनपद में नवागत खिलाड़ियों की एक बड़ी तादाद अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंच रही है और शीघ्र ही जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ के साथ मिलकर विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करेगा।

सौम्या सिंह के यूपी टीम में चयन को लेकर यहां के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों एवं शुभचिंतकों में काफी हर्ष है एवं सभी ने सौम्या को बधाई देते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की है । सौम्या सिंह उदय भान सिंह इंटर कॉलेज अनंतपुर निजामाबाद में कक्षा 7 की छात्रा है। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह तथा प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू सिंह ने भी अपनी उदयीमान खिलाड़ी को बधाई देते हुए हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है। सौम्या आज प्रातः अपने पिता राकेश सिंह जो खुद वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं एवं माता श्री पूर्णिमा सिंह (गृहणी ) के साथ प्रदेशीय टीम के प्रशिक्षण शिविर हेतु लखनऊ रवाना होंगी।

Post a Comment

0 Comments