फिरोजाबाद। जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी माशूका की हत्या कर उसका शव अपने घर में दफना दिया. इसके बाद पकड़े जाने के डर से परिवार के साथ फरार हो गया. पिछले दो साल से पुलिस युवक और उसकी माशूका की तलाश कर रही थी. शनिवार को आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने माशूका के शव को उसके घर से बरामद किया. आरोपी ने बताया कि उसने दो साल पहले ही माशूका की हत्या कर शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया था. जो कंकाल में तब्दील हो गया. गड्ढा खुदवाकर कंकाल बाहर निकाला गया. पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
दरअसल, सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव कीठौत निवासी खुशबू (20) के प्रेम संबंध गांव के ही गौरव (25) से हो गए थे. खुशबू गौरव के साथ रहना चाहती थी. लेकिन गौरव उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं था. 20 नवंबर 2020 को खुशबू अपने घर से भागकर गौरव के पास पहुंच गई और उसे साथ रखने के लिए दबाव बनाने लगी. इस पर गौरव ने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या दी. हत्या के बाद आरोपियों ने खुशबू का शव घर के अंदर गड्ढा खोदकर दफना दिया. माशूका की हत्या के बाद उसी रात को आरोपी युवक अपने पिता मुन्नालाल, भाई अक्षय व अर्जेश और मां ज्ञान देवी के साथ फरार हो गया. इस बीच परिजन खुशबू की तलाश में जुटे रहे. खुशबू का पता न लगने पर खुशबू की मां द्वारा सिरसागंज पुलिस को तहरीर देकर गौरव और उसके साथियों के खिलाफ बहला फुसलाकर अगवा करने का मुकदमा दर्ज करा दिया.
पुलिस गौरव की तलाश करने का प्रयास करती रही, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को गुंजन चौराहा के पास से गौरव को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने परिवार के साथ खुशबू की हत्या कर शव घर के अंदर दफना दिया है. पुलिस गौरव को लेकर उसके घर पहुंची. उस स्थान की पुलिस ने खोदाई कराई जहां खुशबू के शव को दफना गया. खोदाई के दौरान पुलिस ने खुशबू का कंकाल बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि खुशबू और गौरव के बीच प्रेम संबंध रहे. खुशबू ने जब गौरव पर साथ रखने के लिए दबाव बनाया तो गौरव ने उसकी हत्या कर दी थी.
0 Comments