नया माशूक मिलते ही पुराने का किया काम तमाम...काल डिटेल ने खोला राज


हापुड़।
थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के पास 29 सितंबर को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे किनारे खेत में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवती मृतक की प्रेमिका थी. नया माशूक मिलते ही युवती ने अपने पुराने माशूक को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. इस वारदात को अंजाम देने में नए प्रेमी और उसके एक साथी ने युवती का साथ दिया था.

हापुड़ के एसपी दीपक भूकर के मुताबिक, हत्या में शामिल युवक की प्रेमिका समेत तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है. माशूका ने नए माशूक के साथ मिलकर युवक की हत्या का षड्यंत्र रचा था. हत्या को अंजाम देने के लिए पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवक को पिलाया था. बेहोश होने पर तीनों ने उसका गला रेत डाला और शव को फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपितों के पास से चाकू, कार, चार मोबाइल फोन, मृतक के हाथ का कड़ा और ब्लूटुथ बरामद किया है.

पुलिस ने अनुसार, 29 सितंबर को गांव धनौरा के पास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे किनारे एक बाजरे के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था. शव की शिनाख्त जिला बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव दरियापुर के रहने वाले ऋषिपाल के रुप में हुई थी. वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने ऋषिपाल के मोबाइल नंबर की काल डिटेल खंगाली. जिसके बाद पुलिस ने कुछ मोबाइल नंबर चिह्नित कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू की.

इसके बाद पुलिस के शक की सुईं जिला बिजनौर के थाना चांदपुर के मोहल्ला मुफ्ती सराय के रहने वाले मोहम्मद शोएब, तारिक अंसारी और गांव वास्टा की रहने वाली ज्योति पर रूक गई. पुलिस ने शोएब और ज्योति को जिला बिजनौर के चांदपुर और तारिक को जिला गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-70 से पकड़ा और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि ज्योति और ऋषिपाल पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम-प्रसंग चलता आ रहा था. इस दौरान ज्योति शोऐब के संपर्क में आई. दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. ऋषिपाल को रास्ते से हटाने के लिए ज्योति ने उसकी हत्या का साजिश रच डाला.

एसपी ने बताया कि ऋषिपाल की हत्या की साजिश में शोऐब ने अपने दोस्त तारिक को भी शामिल किया. इसके बाद 28 सितंबर को ज्योति ने फोन कर ऋषिपाल को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया. यहां तीनों ने धोखे से ऋषिपाल की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया. कोल्ड ड्रिंक पीते ही ऋषिपाल बेहोश हो गया. तीनों उसे कार में लेकर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गांव धनौरा कट के पास लेकर पहुंचे. फिर तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से ऋषिपाल का गला रेत डाला और उसके शव को खेत में फेंककर फरार हो गए.

Post a Comment

0 Comments