मुरादाबाद। अपनी रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए एक आशिक उसके क्लास रूम में जाकर बैठ गया. पाकबड़ा थाना क्षेत्र के शिक्षण संस्थान की घटना में शिक्षक ने शक होने पर उसे क्लास रूम से बाहर कर दिया. इसके बाद युवक ने हंगामा कर दिया. बाद में पुलिस ने आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया.
दरअसल, नगर के गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी युवक एक कॉलेज में पढ़ता है. बताया गया कि उसका प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद से उसने युवक से बातचीत करना बंद कर दिया था. सोमवार को आशिक युवक दिल्ली रोड स्थित निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाली प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. हद तो तब हो गई जब युवक अपनी प्रेमिका की क्लास रूम में जाकर बैठ गया.
क्लास में अजनबी चेहरा देख शिक्षक को शक हुआ तो पूछताछ करनी शुरू कर दी. युवक शिक्षक के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर उसे क्लास रूम से बाहर कर दिया गया. इसके बाद प्रेमिका के प्यार में पागल आशिक ने शिक्षण संस्थान में हंगामा कर दिया. हंगामा बढ़ा तो युवती के परिजन भी वहां पहुंच गए. जहां युवती के परिजनों ने बताया कि दोनों का रिश्ता हो चुका है. जिसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शांति भंग में चालान कर दिया.
0 Comments