कौन है संतोष गुप्ता! जिसने वैश्य समागम के माध्यम से दिखाई ताकत...

3 हजार दो पहिया व सैकड़ों चार पहिया वाहनों संग निकाला था स्वाभिमान पद यात्रा


अंबेडकर नगर। न कोई पद और न कोई पार्टी.. फिर भी स्वाभिमान यात्रा और वैश्य समागम में अपेक्षा से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाकर युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता ने आम लोगों को एक नई चर्चा के लिए विवश कर दिया है। लगभग 3 हजार दो पहिया और सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ स्वाभिमान यात्रा में शामिल युवाओं के उत्साह तथा समागम में बिना किसी लाभ-हानि की चिंता के बिना लोगों का हुजूम उनकी सफलता की जमानत बन गया। वहीं इस शक्ति प्रदर्शन के अब नए निहितार्थ निकाले जा रहे है।


दरअसल गांधी जंयती के अवसर पर स्वजातियों को एकत्रित कर उनमें एकता और एकजुटता का मंत्र फूंकने की कोशिश के पीछे संतोष गुप्ता के मन में क्या चल रहा है! वह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन स्थानीय जनमानस इसे आगामी चुनाव से जोड़कर देख रहे है। आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव या फिर उसके बाद पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख अथवा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के इर्द-गिर्द संतोष गुप्ता को देखा जाने लगा है। हांलाकि श्री गुप्ता ने ऐसे किसी भी कयास को खारिज किया है, लेकिन राजनैतिक प्रेक्षकों का मानना है कि बिरादरी की एकजुटता के सहारे कुछ नया करने की कोशिश में जरूर हैं।

जी हां बात हो रही है जिले के भियांव ब्लाक के रफीगंज बाजार के लोकप्रिय समाज सेवी संतोष गुप्ता की। उन्होंने गांधी जंयती के अवसर पर वैश्य समाज को एकत्रित कर उनमें सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक जागरूकता पैदा करने की सफल कोशिश की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राज्यमंत्री मनीष गुप्ता, पूर्व डीआइजी उमाशंकर जायसवाल, अतरौलिया नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, महाराजगंज चेयरमैन प्रतिनिधि सीताराम कांदू, श्रीप्रकाश गुप्ता, शाहगंज पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, डा. श्याम लाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, रतन गुप्ता, समेत हजारों लोग शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments