आजमगढ़। जिले में दुर्गा पूजा, दशहरा और प्रतिमा विसर्जन शांति पूर्वक संपन्न कराना चुनौती बनी हुई है. ऐसे में पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. ताकि संदिग्धों पर आसानी से नजर रखी जा सके. इसके अलावा बड़ी संख्या में सादे वर्दी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. डीएम विशाल भारद्वाज ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और थानाध्यक्ष को क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करने का निर्देश देते हुए शांति पूर्वक से दुर्गा पूजा संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी है.
डीएम ने कहा कि सभी लोग शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मिल-जुलकर त्योहार मनाएं. सभी पर्व आपसी सहयोग से मनाने से उसका आनन्द और बढ़ जाता है. जिलाधिकारी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर्व को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सभी पूजा पंडालों में रोस्टर के अनुसार महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. जो दर्शक के रूप में ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मुस्तैदी से निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है, ताकि कोई व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे दुर्गा पूजा पंडालों में भी व्यापक निगरानी रखें. व्यवस्थापूर्ण ढंग से नवरात्रि दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को सम्पन्न कराएं. डीएम ने पूजा पंडाल स्थलों और आस-पास के स्थानों पर साफ-सफाई के लिये संयुक्त रूप से जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि नवमी से लेकर दुर्गा पूजा (दशहरा) एवं अन्य त्योहारों तक विद्युत की आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित करें.
0 Comments