आजमगढ़ः सोशल मीडिया पर शिक्षक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल... देखे


आजमगढ़। सोशल मीडिया पर एक प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं द्वारा एक शिक्षक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि शिक्षक ने किसी छात्रा के साथ छेड़खानी किया। इस घटना से डरी छात्रा ने घर जाकर परिजनों को बताई तो घर के महिलााओं साथ ग्रामीण विद्यालय पहुंच कर शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी। वहीं किसी ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि इस वीडियो का एसएनपी वेब न्यूज पुष्टि नहीं करता है।


दरअसल, पवई ब्लाक के माहुल रोड पर सराया खुर्द गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर करीब 11 बजे दर्जनों महिलाओें ने परिसर में ही एक शिक्षक की पिटाई कर दी। वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक को महिलाएं चप्पलों से पीट रही है बचाव में आए शिक्षक को भी महिलाएं पीट रही है। वहीं ग्रामीण शिक्षक को बाहर निकाले की आवाज लगा रहे है।

Post a Comment

0 Comments