आजमगढ़: दिब्यांशु हत्याकाण्ड में प्रयुक्त असलहा 19 दिन बाद बरामद, मालिक की तलाश में पुलिस


पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये आरोपी के निशानदेही पर 32 बोर लाइसेंसी असलहा व 3 कारतूस बरामद 


पंकज सिंह
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल मोहल्ले में हुए दिव्यांशु हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है एक आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने एलवल मोहल्ले से हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है जबकि असलहा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के एलवल निवासी विजय कुमार चौधरी ने बीते 11 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी कि शाम 6.00 बजे मेरा पुत्र दिब्यांशू चौधरी घर से घूमने के लिये अभिषेक उर्फ निक्की उपाध्याय के हाता के तरफ गया था निक्की उपाध्याय के हाता के पास सौरभ यादव उर्फ निरहू पुत्र विन्ध्याचल यादव, राजू यादव उर्फ राजू पुत्र मनोज यादव, गुड्डू शर्मा पुत्र गणेश शर्मा व अभिषेक उर्फ निक्की पुत्र स्व. सुरेश उपाध्याय निवासीगढ मोहल्ला एलवल भी वही घूम रहे थे मेरे लडके से इन लोगो ने कुछ तू तू मै मै गाली गलोज होने लगा।

इसी दौरान इन्ही लोगो मे से किसी ने मेरे लडके दिब्याशू चौधरी को गोली मार दिया जिससे मेरा लडका गम्भीर रुप से घायल होकर वही पर गिर गया वही आस पास के लोगो द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जिसके आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर आरोपियों को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

रविवार को co महेन्द्र कुमार शुक्ला ने गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ निक्की उपाध्याय पुत्र स्व0 सुरेश उपाध्याय निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ का पूर्व से प्राप्त पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर के बगल में स्थित खण्डहर मुहल्ला एलवल से 32 बोर लाइसेंसी पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस 32 को समय 12.30 बजे नियमानुसार बरामद किया गया तथा बरामद पिस्टल के आधार पर पिस्टल धारक विशाल गुप्ता पुत्र स्व0 मूलचन्द शाहु निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments