आजमगढ़ः ...और जब मेहनगर के रामलीला मंचन पर अचानक पहुंचे SDM संत रंजन- फिर जाने क्या हुआ!


मुकेश सिंह

मेहनगर/आजमगढ़। जिले के मेहनगर कस्बे में श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में श्री रामलीला के मंचन की शुरुआत सोमवार की रात उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने फीता काटकर शुभारंभ किया।


इस दौरान उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने कहा की यहां की रामलीला काफी पुरानी है। हम सभी लोगो को श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। प्रभु श्री राम को अपने हृदय रूपी मानचित्र में उतारने से ही जीवन सुखमय और आनंदित होगा।

बतादे की पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया। मंच पर नारद को बन्दर के रूप में देख लोग हंसते हंसते लोट पोट हो गए। इसी बीच भेजे गए दो गणों ने नारद को उनका बन्दर वाला चेहरा दिखाते है अपने इस रूप को देख नारद काफी क्रोधित हो जाते है और वहाँ से चले जाते है।

इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबास चन्द्र जायसवाल, मौर्य ,कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल बरनवाल, संरक्षक श्री वीरेंद्र आर्य, महामंत्री काली प्रसाद जयसवाल, डॉ विमल विश्वकर्मा ,सुनील जायसवाल, रमेश बरनवाल, प्रकाश चंद्र सेठ, प्रकाश गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments