Aman Roy
आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के जमुड़िया पुलिस ने बाइक चोर के दो शातिरो को पकड़ा है। दरअसल जमुडिया थाना क्षेत्र में कई दिनों से बाइक चोरी की घटनाये सामने आ रही थी। पुलिस ने इन घटनाओं को रोकने के लिए एक टीम गठित की और क्षेत्र में पैनी नजर रखने को कहा गया इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक चोर को रंगे हाथों दबोच लिया।
आरोपियों का नाम राहुल रुईदास भनोरा खास्कूटी मोर बारबानी का निवासी है एवं दूसरा दानिश अहमद खान धोवादाङ्गका जमुडिया का निवासी है। पुलिस ने इन दोनों के पास पहले एक बाइक बरामद किया फिर पुलिसिया कार्रवाई के दौरान उन्होंने और चार चोरी के बाइक के बारे में पुलिस को बतायाा। पुलिस ने कुल पांच बाइक बरामद किया है। पुलिस की माने तो इन दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है एवं इनके गैंग के बाकी शातिरो को भी पुलिस जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे पंहुचायेगी |
0 Comments