टेस्ट परीक्षा से बचने को चौथी के छात्र ने रची साजिश-घंटों हलकान रहे परिवारीजन व पुलिस


लखीमपुर। जिले में घर से स्कूल जा रहा एक छात्र रास्ते में लापता हो गया. इसकी सूचना मिलते ही परिवारीजन परेशान हो गए और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र के गायब होने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम गठित का छानबीन शुरू किया। यही नहीं ड्रोन कैमरे भी लगाए गए। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सबने राहत की सांस ली. दरअसल स्कूल में शुक्रवार को मासिक टेस्ट का पहला दिन था. छात्र की तैयारी थी नहीं। इससे बचने के लिए उसने साजिश रची थी.

जिले में बच्चा चोरी की घटनाओं की अफवाहें तेजी से चल रही है. इसलिए घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन दंग रह गए. इधर-उधर तलाश कर जब उसका पता नहीं चला तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस जांच में पता चला कि लड़का पढ़ना नहीं चाहता है और उसके परिवारजन ने दबाव बनाकर उसको स्कूल भेजा था. 11 वर्षीय छात्र शिवांक पुत्र सोबरन लाल रुकुंदीपुर का रहने वाला है, जबकि लखीमपुर रोड के किनारे स्थित सरदार पटेल स्कूल में कक्षा चार का छात्र बताया जाता है. शिवांक के घर के पूरब में स्कूल है, जबकि कुछ देर बाद उसकी साइकिल और बैग गांव के पश्चिम गोला रोड के किनारे टोलगेट के पास बरामद हुआ.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने उप निरीक्षक मो. मुश्ताक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लापता छात्र की तलाश बरामद साइकिल के आसपास शुरू करवाई. इसके लिए ड्रोन कैमरे का भी सहारा लिया गया. कई घंटे की मशक्कत के बाद छात्र पुराना गांव के पास जंगल झाड़ियों से सकुशल बरामद कर लिया गया. बरामद छात्र ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ना नहीं चाहता है और उसके परिवारजन जबरदस्ती उसको स्कूल भेजते हैं. इससे तंग आकर उसने इस तरह का कदम उठाया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने बताया कि छात्र को उसके परिवारजन के सुपुर्द कर दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments