शादी के नाम 2 साल से रेप करता रहा सिपाही- गर्भपात के बाद इंकार



कानपुर। जिले में एक सिपाही के काले कारनामों का खुलासा एक दलित युवती ने उजागर किया है। पिछले 2 साल से सिपाही शादी का वादा कर रेप कर रहा है। यही नहीं इस दौरान उसने लड़की का गर्भपात भी कराया। लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो अभद्र भाषा कर भगा दिया। युवती ने कमिश्नर से न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।

कैंट निवासी युवती ने बताया कि वह सन 2020 में 16 साल की थी और एक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा थी। उस दौरान जब वह स्कूल जाती थी तो कैंट निवासी युवक उसका रास्ता रोकता था। कई बार युवती ने अनदेखा किया। युवती के अनुसार आरोपित ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। पीड़िता के मुताबिक वह गर्भवती हो गई। तब खाने की वस्तु में एक गोली मिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।

आरोप है कि जनवरी 2022 में उसने पीड़िता से कहा कि वह सिपाही बन जाएगा तब शादी करेगा। अप्रैल 2022 में वह सिपाही बन गया मगर उसके बाद युवती को गालियां और धमकी देकर किनारे कर दिया। इस संबंध में डीसीपी ईस्अ प्रमोद कुमार का कहना है कि सिपाही द्वारा की गई घटना संज्ञान में है। कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments