दूल्हे का चेहरा देखकर मंडप से भागी दुल्हन-फिर जाने क्या हुआ!


इटावा। जिले में शादी-बारात को लेकर अजबी मामला प्रकाश में आया है यहां शादी में दुल्हन को दूल्हे का चेहरा पसंद नहीं आया तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन ने दूल्हे संग दो फेरे लिए थे कि उसका पारा चढ़ गया और भाग खड़ी हुई. दुल्हन के इस कदम को देखकर लड़के वाले दंग रह गए. दुल्हन का आरोप था कि शादी से पहले जिस लड़के की तस्वीर दिखाई गई थी वह नहीं था. दूल्हे की उम्र भी उससे काफी ज्यादा लग रही थी. हालांकि सभी ने दुल्हन को मनाने की कोशिश की लेकिन दुल्हन नहीं मानी. नतीजतन दूल्हे को बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले जानी पड़ी.

भरथना क्षेत्र में झिंदुआ के नगला बाग निवासी युवती की शादी समथर जाफरपुर के 30 साल के लड़के से तय हुई थी. तय समय पर बारात गांव पहुंची. स्वागत सत्कार के बाद शादी की रस्मे शुरू हो गईं. दुल्हन ने दूल्हे के साथ फेरे लेने शुरू ही किए थे कि अचानक उसकी नजर अपने होने वाले पति के चेहरे पर पड़ गई. दूल्हे का चेहरा देखते ही दुल्हन का पारा चढ़ गया. दो फेरे होते ही दुल्हन मंडप से भाग खड़ी हुई और शादी से इनकार कर दिया.

शादी के बीच दुल्हन के इस फैसले को सुनकर बारातियों में हड़कंप मच गया. दुल्हन से लोगों ने शादी से इनकार करने का कारण पूछा तो बताया कि शादी के पहले उसको जो फोटो दिखाई गई थी वह दूसरे लड़के की थी और शादी दूसरे से कराई जा रही है. दुल्हन ने बताया कि जिससे उसकी शादी हो रही है वह दोगुनी उम्र का है और उसका चेहरा भी काला है. जिसकी फोटो देखी थी उसमें दूल्हे का चेहरा साफ था.

Post a Comment

0 Comments