अखिलेश से गठबंधन को लेकर ...यह क्यों बोले ओपी राजभर!


मऊ। सपा-सुभासपा का गठबंधन टूट की ओर बढ़ रहा है. लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद से अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर में तनातनी बढ़ती जा रही है. सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर अखिलेश से नाराज बताए जा रहे हैं. शुक्रवार को राजभर ने कहा कि हम सपा के साथ गठबंधन धर्म निभा रहे हैं. लेकिन 12 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव पर हम बताएंगे. उन्होंने अखिलेश पर कहा कि वह जो कर रहे हैं, उनकी सोच है. समय पर सब कुछ ठीक हो जाएगा.

शुक्रवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने मऊ के हिंदी भवन में अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. अखिलेश यादव की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज ओपी राजभर की आपात बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस बैठक में बड़े निर्णय की संभावना जताई जा रही है. राजभर की बैठक को लेकर राजनीति गरमा गई है.

गौरतलब है कि गुरुवार को विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा लखनऊ पहुंचे. यहां सपा, रालोद और कांग्रेस के विधायकों ने उन्हें अपना समर्थन दिया. हालांकि, इस कार्यक्रम में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के विधायकों को नहीं बुलाया गया. इस पर मीडिया ने ओम प्रकाश राजभर से सवाल पूछा. तो उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया था. सपा अध्यक्ष को जयंत चौधरी की जरूरत है. अब मेरी जरूरत नहीं है.

Post a Comment

0 Comments