आज़मगढः लखनऊ की तर्ज पर आजमगढ़ भी सेफ सिटी परियोजना में शामिल - जाने क्या-क्या मिलेगी महिलाओं को सुविधा...!


आजमगढ़। लखनऊ सेफ सिटी परियोजना की भांति आज़मगढ़ को भी सेफ सिटी परियोजना में शामिल किया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोलरूम, पिंक बूथ, पिंक पेट्रोल, पिंक टॉयलेट, अँधेरे स्थानों पर प्रकाश की व्यवस्था, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों में सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन की व्यवस्था के साथ ही आशा ज्योति केंद्र का सुदृढ़ीकरण व शेल्टर होम की व्यवस्था भी सम्मिलित की गई है। उक्त विचार सीफार के सहयोग से आयोजित मंडल स्तरीय कार्यशाला में उपनिदेशक ओंकार नाथ यादव ने व्यक्त की।

उन्होंने बताया गया कि मंडल में स्वावलम्बन कैम्पों के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 300, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के 225, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 24 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य 19 आवेदन स्वीकृत कराये गये। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दो माह के भीतर लगभग 300 नई पात्र बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। वन स्टाप सेंटर 2018 से संचालित है,पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस, चिकित्सीय, विधिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। कुल 3574 महिलाओं और बालिकाओं को सहायता प्रदान की गई हैं। 

इस क्रम में 181 महिला हेल्प लाइन में कुल 19877 महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता दी गई। महिला पेंशन योजना में 118687 लाभार्थी हैं। इस मौके पर लोकेश कान्त त्रिपाठी संजीव द्विवेदी, बीएल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, आजमगढ़, जिला प्रोबेशन अधिकारी बलिया मो. मुमताज,सीफार से मृदुला श्रीमाली, राहुल सिंह, जय प्रकाश तिवारी सहित महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी मीडिया से स्वरमिल चंद्रा, राकेश श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा, अजय मिश्रा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अंबुज राय, राजीव श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर जाफरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments