यूपी बोर्डः 12वीं के 16 विषयों में पूछ गए 102 प्रश्न गलत - अब मिलेंगे पूरे अंक


प्रयागराज। क्या आप यह कल्पना कर सकते हैं कि परीक्षा देने जाएं और सिर्फ अनुक्रमांक व प्रश्नपत्र से जुड़ी जानकारी भरकर उत्तर पुस्तिका सादी जमा करके लौट आएं और परिणाम आए तो पास हो जाएं। अगर ऐसी कल्पना नहीं कर सकते तो अब कर लीजिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) वर्ष 2022 की परीक्षा में इतिहास विषय में विसंगतियों के कारण ऐसा ही करने जा रहा है। इसके अलावा नागरिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, लेखा शास्त्र, संस्कृत, अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान विषय के परीक्षार्थी अगर सोच रहे हैं कि दस नंबर और पाने लायक प्रश्न हल किए होते तो पास हो जाते या अच्छी श्रेणी में सफल हो जाते या मेरिट में आ जाते तो बिना कुछ किए भी ऐसा हो सकता है। इन विषयों में 10 से लेकर 25 अंक तक यूपी बोर्ड अपनी गलतियों की वजह से देने को विवश है।

यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगाए गए परीक्षकों को विशिष्ट निर्देश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि हिंदी, सामान्य हिंदी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, प्राविधिक कला, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखा शास्त्र (नया पाठ्यक्रम), व्यवसाय अध्ययन (नया पाठ्यक्रम), व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार (पुराना पाठ्यक्रम) विषय के कुछ संकेतांक के कई प्रश्नों में त्रुटि है। या तो इनके विकल्प में गलती है या फिर प्रश्न ही पाठ्यक्रम के बाहर से पूछ लिए गए हैं। किस विषय के किस संकेतांक के किस प्रश्नपत्र में क्या गलती है, इसका उल्लेख अलग-अलग कालम में किया गया है। इन प्रश्नों पर परीक्षार्थी को पूर्णांक दिया जाना है, भले ही परीक्षार्थी ने उसे नहीं हल किया हो या करने की कोशिश की हो, तो भी पूरे अंक देना है। त्रुटिपूर्ण प्रश्न कितने अंक का है, इसका विवरण अंतिम कालम में दिया गया है। इस तरह कुल 16 विषयों में 102 प्रश्न या तो पाठ्यक्रम के बाहर से हैं या उत्तर के विकल्प में विसंगति है।

इतिहास विषय के संकेतांक 321 (ईपी) सेट में पाठ्यक्रम के बाहर से कई प्रश्न पूछे गए हैं। इसके चलते इस संकेतांक के प्रश्नपत्र से परीक्षा देने वालों को 44 अंक दिए जाएंगे। अगर परीक्षार्थी ने कापी सादी छोड़ी है तो भी 44 अंक मिलेंगे। कुछ प्रश्न हल किए हैं तो उसमें 44 अंक देकर बोर्ड उन्हें अच्छी श्रेणी देने से लेकर मेरिट सूची में स्थान तक दिला सकता है। व्यवसाय अध्ययन में एक ही संकेतांक का प्रश्नपत्र है। इसमें बोर्ड अफसरों का अंकगणित भी गड़बड़ा गया है। इसमें योग तो 25 अंक दिया है, लेकिन प्रश्नों का पूर्णांक 5, 5 और 10 दिया है। इस तरह योग 20 अंक ही है। इसके अलावा नागरिक शास्त्र के संकेतांक 323 (एफडी) में 26 अंक, गणित के संकेतांक 324 (एफएफ) प्रश्नपत्र में 17 अंक, संस्कृत के 303 (डीडब्ल्यू) संकेतांक के प्रश्नपत्र में 16 अंक दिए जाएंगे। अन्य विषयों में भी अलग-अलग संकेतांक के प्रश्नपत्रों में भी विसंगति के चलते अंक दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments