पूर्व विधायक सीपू हत्याकांड के फरार चार आरोपित की इनाम राशि बढ़ी- डीआईजी ने 25 हजार से की 50 हजार


पंकज सिंह

आजमगढ़। पूर्व सपा विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में फरार चल रहे चार अभियुक्तों पर डीआईजी अखिलेश कुमार ने इनाम की राशि बढ़ा कर 50-50 हजार कर दिया है। इसके पूर्व इन चारों अभियुक्तों पर एसपी ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की 19 जुलाई 2013 को उनके जीयनपुर कस्बा स्थित आवास के सामने ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड में सीपू सिंह के बड़े भाई संतोष सिंह उर्फ टीपू ने कुख्यात धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह व उसके सहयोगियों को नामजद किया था। कुंटू सिंह वर्तमान में कासगंज जेल में बंद है। तो वहीं उसके चार सहयोगी विजय यादव उर्फ सचिन निवासी हसनपट्टी, मोहम्मद रिजवान निवासी समुद्रपुर थाना कोतवाली जीयनपुर, अभिषेक सिंह उर्फ मोनू निवासी खुटहन थाना तरवां व अरविंद कश्यप निवासी चकिया कसवन थाना मेहनाजपुर अभी फरार चल रहे है।


वहीं डीआईजी अखिलेश कुमार ने इन चारों फरार अभियुक्तों पर ईनाम की राशि बढ़ाते हुए 50-50 हजार कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर इन चारों फरार अभियुक्तों के घर पर कुर्की की भी कार्रवाई की जा चुकी है। इसके तहत मंगलवार को दिन में दो बजे पुलिस ने विजय यादव के हसनपट्टी गांव स्थित घर पर दबिश दिया। दबिश कवायद के दौरान एसओजी व जीयनपुर कोतवाली पुलिस शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments