अरुण लाल की बात करें तो वह फिलहाल बंगाल रणजी टीम के कोच हैं। अरुण लाल की यह दूसरी शादी है। अरुण लाल ने आपसी सहमति से पहली पत्नी रीना को तलाक दिया था। लेकिन रीना की बीमारी के चलते अरुण लाल उनके साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलबुल से शादी के बाद भी अरुण और उनकी नई पत्नी रीना की देखभाल साथ करेंगे और साथ ही रहेंगे।
अरुण लाल का जन्म 1 अगस्त 1955 को हुआ था। भारत की ओर से अरुण लाल ने 16 टेस्ट और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बुलबुल और उनकी शादी में बहुत करीबी दोस्त शामिल हुए। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सबा करीम भी नजर आए। अरुण लाल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

0 Comments