प्यार की कोई उम्र नहींः 66 साल के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने 38 साल की बुलबुल साहा से की शादी


नई दिल्ली।
जगजीत सिंह की एक मशहूर गजल होठों से छू लो तुम... की एक लाइन है, ना उम्र की सीमा हो... ना जन्म का हो बंधन... भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने इसकी मिसाल पेश की है। 66 साल के अरुण ने सोमवार (2 मई) को 38 साल की बुलबुल साहा से शादी रचा ली। बुलबुल टीचर हैं और अरुण लाल की पुरानी दोस्त भी।

अरुण लाल की बात करें तो वह फिलहाल बंगाल रणजी टीम के कोच हैं। अरुण लाल की यह दूसरी शादी है। अरुण लाल ने आपसी सहमति से पहली पत्नी रीना को तलाक दिया था। लेकिन रीना की बीमारी के चलते अरुण लाल उनके साथ रह रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलबुल से शादी के बाद भी अरुण और उनकी नई पत्नी रीना की देखभाल साथ करेंगे और साथ ही रहेंगे।

अरुण लाल का जन्म 1 अगस्त 1955 को हुआ था। भारत की ओर से अरुण लाल ने 16 टेस्ट और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बुलबुल और उनकी शादी में बहुत करीबी दोस्त शामिल हुए। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर सबा करीम भी नजर आए। अरुण लाल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments