घर बैठे आसानी से जाने अपने जमीन की हकीकत- बस एक क्लिक पर मिल जाएगा पूरा दस्तावेज


आजमगढ़। मौजूदा डिजिटल जमाने में हम ज्यादातर काम आनलाइन ही कर रहे हैं। यह संभव हो पाया है कुछ संसाधनों के माध्यम से। वहीं जानकारी के अभाव में अभी भी बहुत से लोगों को मामूली जानकारी हासिल करने के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। आज हम आपको आनलाइन अपनी जमीन की सभी जानकारी व पकी हुई भूमि का सारा विवरण आसानी से घर बैठे ही जानने का तरीका बताने जा रहे हैं।

पहले लोगों को भूलेख, भू नक्शा, जमीन नकल, खतौनी नकल, खसरा नंबर, जमीन रजिस्टर से जुड़ी जानकारी पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब आप कुछ आसान से चरणों का पालन कर अपनी जमीन से जुड़ी तमाम जानकारी, भूमि का सारा ब्योरा हासिल कर सकते हैं। इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • प्रदेश भूलेख, जमाबंदी आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/  पर जाएं।
  • तौनी अधिकार अभिलेख की नकल देखें का विकल्प चुनें।
  • कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट करें।
  • अपने जनपद, तहसील और इसके बाद ग्राम का चयन करें।
  • श्खातेदार के नाम द्वारा खोजें का विकल्प चुनें।
  • जिसकी जमीन का विवरण देखना है उसका नाम दर्ज करें।
  • अब अपने नाम पर क्लिक कर भूमि का विवरण देख लें।
ऐसे देखें भू- नक्शा

  • खसरा खतौनी व नक्शा उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://upbhunaksha.gov.in/bhunaksha/09/index.html पर जाएं।
  • अपने जिला, तहसील गांव और लैंड टाइप का चयन करना होगा।
  • Show Land Types Details  पर क्लिक करने पर लिस्ट खुल जाएगी।
  • लिस्ट में अपने अनुसार भू-नक्शे का चुनाव कर सकते हैं और आसानी से भू- नक्शा प्राप्त कर सकते हैं।
ये होंगे फायदे
  • भूमि का सारा ब्योरा आसानी से डाउनलोड कर या प्रिंट कर प्राप्त कर सकते हैं।
  • जमीन के कागजात के द्वारा आसानी से किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं।
  • फसल बीमा के लिए इन कागजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments