पकंज सिंह
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने देर रात 8 निरीक्षण व उपनिरीक्षक के कार्यस्थल बदल दिए है। मीडिया सेल में जारी विज्ञप्ति के अनुसार, निरीक्षक संजय सिंह को प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी मिडिया सेल, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह पुलिस लाइन्स से प्रभारी मानीटरिंग सेल, निरीक्षक अनुराग कुमार पुलिस लाइन्स से प्रभारी महिला सहायक प्रकोष्ठ, निरीक्षक धर्मेन्द्र पांडेय पुलिस लाइन्स से प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक अभयराज मिश्र पुलिस लाइन्स से निरीक्षक अप0 देवगांव, निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी जहानांगज से निरीक्षक अप0 जीयनपुर, निरीक्षक रूद्रमान पांडेय जीयनपुर से फूलपुर व निशात जमा खां को रानी की सराय भेजा गया है।


0 Comments