आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि आगामी दिनों में ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाए रहे है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। अगर कोई बिना अनुमति सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले में कुल 571 ऐसी जगह है जहां ईद की नमाज अदा की जाएगी। जिसमें 297 ईदगाह व 274 मस्जिदें है जहां नमाज अदी की जाएगी। इसमें 132 ऐसे जगह है जिससे अति संवेदनशील घोषित किया गया है। जहां पुलिसकर्मियो की विशेष तैनाती की गई है।

0 Comments