आजमगढ़ः सावधान! महिला से की अभद्रता तो जाएंगे जेल-सादे लिबास में घूम रही एंटी रोमियो टीम


पंकज सिंह

आजमगढ़। महिला सुरक्षा व अपराध को लेकर और सख्ती करने की कवायद के तहत दो अप्रैल से मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ किया गया। महिला सुरक्षा के लिए विशेष दल गठित कर स्कूल, कालेज, बाजार, शापिंग माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छेड़छाड व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने नजर रखी जाएगी।। जिले में प्रतिदिन शाम के समय बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग होगी।


पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज हर थाने से पुलिस टीमें गठित की गई है। इसमें नए एंटी रोमियों दस्ते भी गठित की गई हैं जिसमें प्रत्येक थाने से एक सब इस्पेक्टर, दो महिला पुलिसकर्मी व कांस्टेबल होंगे। जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगे। जिले के हर क्षेत्र को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया गया है। महिलाएं या बच्चियों की जहां ज्यादा आवागमन होता है उसे क्षेत्रों को विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस कर्मी नजर रखेंगे। यदि कोई महिला के साथ अभद्रता करता है तो तत्काल पुलिस उसे दबोच लेगी। 

Post a Comment

0 Comments