समाजसेवी जियाउल हक के ट्वीट से जख्मी बछड़े को मिली जिंदगी-जाने क्या है प्रकरण



बरदह/आजमगढ़। शनिवार की दोपहर करीब12 बजे युवा समाजसेवी जियाउल हक ने भ्रमण के दौरान देखा कि एक लावारिस बछड़ा जिसके मुंह पर चोट लगी थी और नाक से खून भी बह रहा था। जियाउल हक तत्काल उसकी सेवा में जुट गए और उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया। ट्वीट के माध्यम से सूचना बरदह थाने पर आई जिसके दौरान बरदह थाना के दो आरक्षी (का० विकास यादव व का० मनोज कुमार गुप्ता) आए और पशु चिकित्सक को बुलाया गया एवं तत्काल ही घायल बछड़े का इलाज चालू कराया गया।



जियाउल हक ने कहा कि निस्वार्थ भाव से घायल लावारिस बछड़े का सेवा कार्य जारी है और आगे भी जारी रहेगा ऐसे पशु जो लावारिस हैं उनकी देखभाल के लिए हम सदैव तत्पर एवं सजग रहते हैं। उन्होंने तत्काल सेवा देने के लिए पुलिस प्रशासन एवं पशु चिकित्सक का दिल से किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी जियाउल हक हुआ बरदह थाने के 2 आरक्षी (का० विकास यादव व का० मनोज कुमार गुप्ता) एवं पशु चिकित्सक उपेंद्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments