लखनऊ। समाजपार्टी पार्टी ने आजमगढ़ सदर विधानसभा-347 के स्ट्रांग रूम को खोले जाने के लिए पूर्व निधारित समय में अचानक बदलाव होने पर ट्वीट कर सवाल उठाया है। सपा का आरोप है कि आजमगढ़ सदर विधान सभा में स्ट्रांग रूम को खोले जाने के लिए पूर्व निर्धारित तारीख 06.03.2022 प्रातः 3 बजे को अकस्मात बदलकर 05.03.2022 रात्रि 12 बजे किस वजह से किया गया। जबकि अन्य विधानसभाओं में तारीख और समय पूर्व निर्धारित ही है। चुनाव आयोग कृपया स्पष्ट करें।
गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले में अंतिम चरण में आगामी 7 मार्च को मतदान होना है। जिसके लिए ईवीएम व वीवी पैट की कमिशनिंग के उपरान्त ईवीएम व वीवी पैट एफसीआई बेलइसा स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है। दिनांक 06.03.2022 को प्रातः 3 बजे से उक्त ईवीएम व वीवी पैट पोलिंग पार्टी को वितरण हेतु भारी वाहन से राजकीय आईटीआई आजमगढ़ जायेगा। लेकिन सिर्फ आजमगढ़ सदर विधान सभा का अचानक समय बदल दिया गया।
0 Comments