मुबारकपुरः 22 राउंड के बाद सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव 22007 मत से आगे- देखे लिस्ट




आजमगढ़। मुबारकपुर विधान सभा के 22 राउंड गिनती के बाद सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव 61013 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी अरविंद जायसवाल से 22007 मत से आगे चल रहे है। जबकि भाजपा प्रत्याशी को 39006 मत प्राप्त हुए है। तीसरे नबंर पर बसपा प्रत्याशी 35180 मत प्राप्त किया है। वर्तमान विधायक शाह आलम गुडडू जमाली 34395 मत प्राप्त कर चौथे नबंर पर है।




Post a Comment

0 Comments