अतरौलिया में सबसे ज्यादा 59.47 प्रतिशत व लालगंज में सबसे कम 51 प्रतिशत मतदान
आजमगढ़। 18वीं विधान सभा के गठन के लिए हो रहे विधान सभा चुनाव के अंतिम चरण सोमवार को जिले के सभी दसों विधान सभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। देर शाम जिले में 55.04 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा अतरौलिया विधान सभा के लोगों ने 59.47 प्रतिशत मतदान किया दूसरे नंबर पर मुबारकपुर 58.8, इसी क्रम आजमगढ़ 55.5, फूलपर पवई 55, गोपालपुर व दीदारगंज में 54.7 संगड़ी में 54.5, निजामाबाद 54.01, सबसे कम लालगंज मेंं 51प्रतिशत लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर भीड़ रही तो कुछ मतदान केन्द्रों पर धीमा मतदान जारी रहा। लोकतंत्र के महापर्व में युवा मतदाताओं में गजब का उत्साह रहा।
9 बजे तक 8.07 प्रतिशत मतदान
जिले में सुबह 9 बजे तक 8.07 प्रतिशत लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया था। सुबह सबसे ज्यादा भीड़ दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र में रही यहां 9.5 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। अतरौलिया में 6 प्रतिशत, गोपालपुर में 8 प्रतिशत, सगड़ी में 9.4 प्रतिशत, मुबारकपुर में 8.6 प्रतिशत, आजमगढ़ में 7 प्र्रतिशत, निजामाबाद में 8.7 प्रतिशत, फूलपुर-पवई में 6 प्रतिशत, दीदारगंज में 9.5 लालगंज में 9 प्रतिशत व मेहनगर में 8.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
11 बजे तक 20.7 प्रतिशत मतदान
जिले में सुबह धीमी शुरूआत के बाद मतदान में थोड़ी तेजी रही निजामाबाद में सबसे ज्यादा 22.2 प्रतिशत मतदान हुई। अतरौलिया में 22 प्रतिशत, गोपालपुर में 21.2 प्रतिशत, सगड़ी में 21.2 प्रतिशत, मुबारकपुर में 21.2 प्रतिशत, आजमगढ़ में 13 प्र्रतिशत, निजामाबाद में 22.2 प्रतिशत, फूलपुर-पवई में 18.5 प्रतिशत, दीदारगंज में 20.3, लालगंज में 23 प्रतिशत व मेहनगर में 18.1 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
01 बजे तक 34.8 प्रतिशत मतदान
दोपहर 01 बजे गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र सबसे ज्यादा 37.2 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अतरौलिया में 35 प्रतिशत, सगड़ी में 36.7 प्रतिशत, मुबारकपुर में 36.1 प्रतिशत, आजमगढ़ में 30 प्र्रतिशत, निजामाबाद में 34.6 प्रतिशत, फूलपुर-पवई में 32.5 प्रतिशत, दीदारगंज में 33.42 लालगंज में 36 प्रतिशत, निजामाबाद में 34.6 प्रतिशत व मेहनगर में 34.2 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
3 बजे तक 45.28 प्रतिशत मतदान
मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र में दोपहर 03 बजे तक सबसे ज्यादा उत्साह रहा यहां 47.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। अतरौलिया में 47 प्रतिशत, सगड़ी में 45.9 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45 प्र्रतिशत, निजामाबाद में 43.2 प्रतिशत, फूलपुर-पवई में 42.5 प्रतिशत, दीदारगंज में 45.6 प्रतिशत लालगंज में 42 प्रतिशत, निजामाबाद में 43.2 प्रतिशत, गोपालपुर में 46.1 प्रतिशत व मेहनगर में 18.1 प्रतिशत लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।
पांच बजे तक 52.34 प्रतिशत मतदान
जिले में शाम पांच बजे तक 52.34 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। युवाओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है। ज्यादातर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में बेरोजगारी, महंगाई व सुरक्षा के मुद्दे पर वोट का चोट किया है। पांच बजे तक हुए मतदान में सबसे ज्यादा सदर विधान सभा में 55.25 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। अतरौलिया में 55, गोपालपुर में 52.2, सगड़ी में 50.5, मुबारकपुर में 54.5, निजामाबाद में 48.6, फूलपुर पवई में 54, दीदारगंज में 51.73, लालगंज में 50.1 व मेहनगर में 51.2 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
0 Comments