अतरौलिया में जनसभा कर सपा मुखिया ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना
अक्षैबर भाई पटेल
बूढ़नपुर/आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के किसान बालिका इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार ने झूठ बोलकर शासन सत्ता में आने का काम किया है। आजमगढ़ का हमेशा से समाजवादी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने का काम किया है यहां के लोगों की लोकप्रियता को देखकर के नेता जी भी हमेशा आजमगढ़ की हालचाल पूछते हैं आज मैं वोट की अपील करने आया हूं रिकॉर्ड मतों से आजमगढ़ की दसों विधानसभा सीटों के प्रत्याशी को जीत दिलाकर विधानसभा में भेजने का काम करिए।
मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की बगल में मंडी का निर्माण किया जाएगा किसानों को उनकी फसलों को बेचने के लिए उचित एमएसपी लागू की जाएगी जिससे उन्हें अपनी फसलों का लाभ मिल सके 300 यूनिट बिजली मुफ्त किसानों को मुफ्त सिंचाई युवाओं को लैपटॉप सहित अन्य योजनाओं का लाभ राशन वितरण के बारे में बताया कि सरकार बनते ही राशन के साथ-साथ 1 किलो सरसों का तेल मिल्क पाउडर सहित 1 किलो देसी घी देने का ऐलान किया।
आजमगढ़ के विकास के बारे में कहा कि आजमगढ़ का विकास ऐतिहासिक विकास किया जाएगा जो इटावा मैनपुरी में नहीं हो पाया है उस से बढ़कर के अतरौलिया में विकास किया जाएगा अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। 12.00 बजे पहुंचे अखिलेश यादव लगभग आधे घंटे जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर वापस चले गए पूर्व मंत्री बलराम यादव ने जनता से वोट की अपील की अबकी बार सपा सरकार बनेगी युवाओं को रोजगार मिलेंगे साथ दे क्षेत्र का विकास होगा क्षेत्र विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने जनता से वादा किया कि 5 साल क्षेत्र का विकास ठप पड़ा रहा।
देश व प्रदेश की सरकार ने जनता को ठगने का काम किया आजमगढ़ की जनता इस बार विधानसभा चुनाव में सपा को एक बड़ी जीत दिला करके सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बना करके क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव पूर्व प्रमुख बर्मन यादव पूर्व महेंद्र यादव शेखर यादव संजय मिश्रा और भालू श्यामधर चौबे हर हर महादेव राजेंद्र राम कृपाशंकर हरकेश यादव दिवाकर मिश्रा सुनील यादव अमित सिंह पप्पू यादव इंद्रमणि यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments