सावधान! आजमगढ़ शहर में रूट डायवर्जन-जानें कहा


आजमगढ़। शनिवार को जनपद मे राजनीतिक पार्टी का रोड शो थाना क्षेत्र सिधारी व कोतवाली तथा एक अन्य राजनीतिक पार्टी द्वारा रोड शो कार्यक्रम थाना क्षेत्र कोतवाली मे होना प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ मे शन्ति सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनसमान्य हेतु शनिवार को रूट डायवर्जन किया जाना प्रस्तावित है।

जनसामान्य हेतु रूट डायवर्जन व दिशा-निर्देश

1-गिरजाघर चौराहा से शहर की तरफ आने वाले जनसामान्य गिरजाघर से पंचदेव तिराहा पेट्रोलपंप से पुलिस लाइन की तरफ न आकर पंचदेव से अग्रसेन चौराहा से जेल तिराहा होते हुए जाएंगे ।

2- शहर से नरौली की तरफ जाने वाले जनसमान्य अग्रसेन चौराहे से पंचदेव से गिरजाघर होते हुए जायेगे ।

3- अग्रसेन चौराहे से पुलिस ऑफिस की तरफ से होकर गांधी तिराहा की तरफ जाने वाले जनसामान्य अग्रसेन से बड़ादेव से काली चौरा होते हुए रैदोपुर की तरफ जायेगे ।

4- गांधी तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए अग्रसेन की तरफ आने वाले जनसामान्य काली चौरा से बड़ा देव होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे ।

5- रैदोपुर चौराहा से तहसील सदर होते हुए अग्रसेन की तरफ आने वाले जनसामान्य रैदोपुर से काली चौरा, बङादेव तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे ।

6- काली चौरा से नरौली के तरफ जाने वाले जनसामान्य गांधी तिराहा से रैदोपुर शारदा तिराहा से ठंडी सड़क होते हुए जायेगे ।

Post a Comment

0 Comments