विवादित किताब बांटने वाली शिक्षिका गिरफ्तार-जाने क्या है प्रकरण



उदयपुर। भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के रूपपुरा स्थित राजकीय स्कूल में सेवारत शिक्षिका को धर्म विशेष को लेकर विवादित पुस्तक बांटना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायिक हिरासत में भेजी गई इस शिक्षिका के निलंबन का खतरा बढ़ गया है। आसींद क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रूपपुरा में छात्रों को विवादित किताब बांटने के मामले में शिक्षिका निर्मला कामड़ के खिलाफ ग्रामीणों ने ना केवल प्रदर्शन किया, बल्कि उसके खिलाफ आसींद थाने में आपराधिक मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

बढ़ गया निलंबन का खतरा

शनिवार शाम गिरफ्तार महिला को देर शाम न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके साथ ही उसके निलंबन का खतरा बढ़ गया है। विभागीय जांच से पहले ही उसके चौबीस घंटे से अधिक न्यायिक हिरासत में रहने के चलते उसका निलंबन तय है। सोमवार को वह अपनी जमानत अर्जी लगाती है तो और जमानत मिल भी जाती है तो इस प्रक्रिया में 24 घंटे से अधिक का समय लगेगा।

बांटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि गत दो मार्च को भीलवाड़ा जिले के रूपपुरा के स्कूल में ग्रामीणों ने महिला शिक्षिका पर छात्रों को विवादित किताब बांटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर जिला ब्लाक शिक्षा अधिकारी के समक्ष उपस्थिति देने के आदेश जारी किए थे। विभागीय कार्रवाई के बावजूद मामले ने तूल पकड़ा और महिला शिक्षिका के समर्थन और विरोध में कई संगठनों ने आसींद उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने शिक्षिका को किया गिरफ्तार

विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर महिला शिक्षिका को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, अन्य दलित संगठनों ने शिक्षिका के समर्थन में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। दूसरी ओर, ग्रामीणों ने महिला शिक्षिका के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज करा दिया था। पुलिस ने कार्रवाई कर शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments