👉जनपद में लगभग कुल 4,000 नफरी बल की पुलिस जिनकों चुनाव की ड्यूटी में लगाया गया है। बाहर के जनपदों से प्राप्त व जनपद के अन्दर से पर्याप्त पुलिस बल मिली है। पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी मिली है, उसका लगभग 35,000 सुरक्षा में तैनात किये गये है। 150 कम्पनी के CAPF व पीएसी की कम्पनी तैनात की गयी है। इसके साथ 1000 से ऊपर निरीक्षक व उ0निरीक्षक रैंक के अधिकारी तैनात किये गये है। 10,000 मुख्य आरक्षी/आरक्षी और 7,500 हो0गा0 की तैनाती चुनाव प्रक्रिया को संकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगायी है।
👉जनपद में जितने भी बूथ है, पैरामिलिट्री की पोजिशनिंग की गयी है। 140 QRT पूरे जनपद में भ्रमणशील रहेंगी। जो सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करेंगी। 222 (FST व SST) लगातार 24 घण्टे एक्टीव है, 127 कैलेस्ट्रो मोबाइल थानास्तर पर तैनात की गयी है। इनमें लोकल फोर्स मौजुद रहेगा किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करेंगा। 254 सेक्टर पुलिस मोबाइल तैनात की गयी है। इसमें भी मजिस्ट्रेट है उनके साथ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। 60 डायल-112 की गाड़ियां है जो लगातार इनकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करेंगी। जनपद में एवरेज रिस्पांस टाईम को 11 मिनट से 07 से 09 मिनट के अन्दर मौके पर पहुँचकर कार्यवाही करेंगी। कई जगहों पर 02 मिनट में पुलिस पहुँचकर लगातार कार्यवाही की जाती है।
👉एक कंट्रोल रूम सेट-अप किया गया है, जिसमें 10 लाइने हैं 10 अलग-अलग विधान सभाओं के लिए इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है । यह कल भी सक्रिय रहेगा । यह मुख्यतः चुनाव के लिए ही सक्रिय किया गया है । इस प्रकार सारी तैयारियाँ पुरी कर ली गयी है, और जनपद में कानून व्यवस्था सामान्य है । कहीं किसी प्रकार की समस्या जनपद में नहीं है ।
👉पुलिस अधीक्षक का अनुरोध है कि कल जनपद वासी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें । और कानून व्यवस्था को बनाये रखने और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस की सहायता करें । जितने भी आपराधिक तत्व है पुलिस उनपर लगातार नजर बनायी हुई है ।
👉कोई भी व्यक्ति पोलिंग बुथ पर या कहीं भी किसी पर कोई भी दबाव बनाता हुआ पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उस पर बहुत कठोर कार्यवाही पुलिस उस पर करेगी । कानून व्यवस्था कोई जरा सा भी खिलवाड़ करेगा तो उस पर कठोर कार्यवाही करने के लिए पुलिस को निर्देश दे दिया गया है ।
👉मोबाइल फोन को पोलिंग बुथ के अन्दर ले जाना मना है जो कोई मतदाता ले जाता है तो उसके उपर एफ आई आर दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी ।
👉पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद वासियों से अपील किया गया कि पुलिस की सहायता करें और कहीं भी आपको संशय, संदेह होता है या कोई सुचना देनी है तो डायल 112 नं0 पर तत्काल फोन करें, पुलिस आपके पास तत्काल पहुँचकर और आपकी सहायता करेगी ।
👉पुलिस प्रशासन भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने को पुर्ण रुप से तैयार है ।
जनपद में अभी तक पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही व निरोधात्मक कार्यवाही निम्नलिखित है-
1- 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही में अपराधियों के लगभग 8.5 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है।
2- अवैध शराब के विरूद्ध अभियान में 14,212 लीटर अवैध शराब बरामद, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख रूपये है।
3- 03 अवैध शराब की फैक्ट्री बरामद, 28 अपराधी जो अवैध शराब में संलिप्त है उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।
4- 59 लोगों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही, 06 लोगों के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
5- अवैध शराब में लिप्त अपराधियों में 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत लगभग 03 करोड़ रूपये की सम्पत्ति जब्त की गयी है।
6- 270 किलोग्राम गाँजा बरामद, (कीमत लगभग 51 लाख रूपये है।)
7- अवैध शस्त्र 178 बरामद, जिसमें 07 पिस्टल व 171 कट्टा/तमंचा तथा 300 कारतूस बरामद किये गये है। 02 अवैध शस्त्र की फैक्ट्री बरामद, सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
8- अभी तक निरोधात्मक कार्यवाही 90,000 लोगो के विरूद्ध जिसमें 9,000 का चालानी रिपोर्ट पाबन्द कराने के लिए भेजी गयी है। इसमें पहले से ही 80,000 लोगों के विरूद्ध 116(3) में कार्यवाही की गयी है। 110 (जी) सीआरपीसी के तहत 3260 लोगों को पाबंद, गैंगेस्टर एक्ट में 14 प्रकरणों में 59 लोगों निरूद्ध किया गया।
9- 1339 लोगों का वारण्ट में तामिल कराया गया है।
10- 35,000 ई-चालान किये गये है, जिनसे 01 करोड़ 37 लाख रूपये समन शुल्क वसुला गया है।
11- गुण्डा एक्ट में 620 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। जिनमें से 99 लोग जिलाबदर है और 10 ऐसे लोग जो जिला बदर होने के पश्चात जनपद में थे, इनके विरूद्ध धारा 10 गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
12- कुल 733 हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध, 107/116 सीआरपीसी, 106 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही तथा 19 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 110 जी के तहत 650 हिस्ट्रीशीटर को पाबंद कराया गया है।
13- 14,274 लाइसेंसी शस्त्र थानों व शस्त्र की दुकानों पर जमा, जो 90% से ऊपर जमा कराये जा चुके है।
14- चेकिंग के दौरान कैश रिकवरी लगभग 23 लाख रूपये
15- आचार संहिता के उलंल्घन में 06 मुकदमे दर्ज व 31 एनसीआर दर्ज किये गये है।
0 Comments