मैनपुरी। जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर सादा में ताश खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद देर शाम एक पक्ष की महिला आठ माह के बच्चे को लेकर आरोपी के घर शिकायत करने गई। आरोप है वहां आरोपी दंपती विवाद करने लगे और मासूम को गोद से छीन कर सड़क पर फेंक दिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं दंपती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मारपीट की शिकायत लेकर गए थे दंपती
बरनाहल क्षेत्र के गांव कनकपुर सादा निवासी धर्मवीर सिंह के आठ माह के पुत्र कार्तिक को चिकित्सक को दिखाने के बाद बुधवार शाम घर आए थे। तब पता चला कि गांव निवासी अनिल ने ताश खेलने के विवाद में भाई सत्यवीर की पिटाई की है। भाई के साथ हुई मारपीट के बाद धर्मवीर सिंह अनिल के घर गया था। साथ में धर्मवीर की पत्नी मनीषा अपने आठ माह के बेटे कार्तिक को गोद में लेकर पहुंची थी।
विवाद में मासूम को सड़क पर फेंका
आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद अनिल व उसकी पत्नी आशा अभद्रता करने लगे। गुस्से में आकर आशा ने मनीषा की गोद से कार्तिक को छीनकर सड़क पर फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। घटना के संबंध में एएसपी मधुवन कुमार ने बताया कि कनकपुर सादा में दो पक्षों के बीच पूर्व में विवाद हुआ था, बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच कर कार्रवाई की जाएगी
0 Comments