आजमगढ़ में दस हजार सादा बैलेट पेपर पकड़ने का सपा का दावा-धरने पर बैठने पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व विधायक संग्राम यादव


आजमगढ़। समाजवार्दी पार्टी ने ट्वीट कर मतगणना स्थल के पास वाराणसी नंबर की एक गाड़ी से दस हजार सादा बैलेट पेपर पकड़ने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद पूर्व मत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक संग्राम यादव समेत हजारों कार्यकर्ता धरना पर बैठे गए।


दरअसल, समाजवार्दी पार्टी का आरोप है कि एक वाराणसी नंबर की एक गाड़ी लाइट बंद कर स्टांग रूम की तरफ जा रही थी जिसे कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है।

Post a Comment

0 Comments