यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- देखे लिस्ट



आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह ने बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थिति में भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को सम्भावित मदद पहुॅचाने के लिए प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 911123012113, 911123014104, 911123017905 एवं कन्ट्रोल रूम नं0 1800118797 (नई दिल्ली) संचालित किया जा रहा है।

उन्होने बताया कि राज्य स्तर पर हेल्पलाईन नं0 (0522) 1070, मो0नं0 9454441081 तथा ई-मेल rahat@nic.in तथा जनपद स्तर पर हेल्पलाईन नं0 8736072586 एवं 9454417172 तथा ई-मेल ddmaazm@gmail.com जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण आजमगढ़ में आपदा विशेषज्ञ द्वारा जनपद आजमगढ़ (विद्यार्थियों व अन्य लोगों) के परिजनों से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है और उन्हें यथाशक्ति सहायोग प्रदान किया जा रहा है। यूक्रेन में फँसे हुए व्यक्तियों/छात्रों की स्वदेश वापसी की व्यवस्था के संबंध में https://www.eoiukraine.gov.in/index.php अपडेटेड एडवाइजरी भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन द्वारा लगातार अपलोड की जा रही है।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने बताया कि जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा जिनकी सूचना प्राप्त हो रही है, उनके परिवार से लगातार वार्ता की जा रही है तथा वार्ता कर इसकी सूचना शासन को भेजी जा रही है, जिससे उनको मदद मिल सके। यूक्रेन में फँसे हुए व्यक्तियों/छात्रों की स्वदेश वापसी हेतु ऑन लाईन टिकट (https://www.airindia.in/), काल सेन्टर एवं पंजीकृत ट्रेवल एजेन्ट से बूक कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments