समस्याओं को लेकर 4 जनवरी को जेडी कार्यालय पर आवाज बुलंद करेंगे शिक्षक



आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट की बैठक संगठन के जिला कार्यालय मुकेरीगंज पर जिलाध्यक्ष डा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने कहाकि जनपद के जेडी कार्यालय पर मंडल के शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 4 जनवरी को अनिश्चितकालीन धरना आयोजित है उसमें मंडल के अधिक से अधिक शिक्षक व कर्मचारी भाग लेंगे और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवाज को बुलंद करेंगे।

प्रथम वेतन भुगतान के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

जिलामंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहाकि आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों से प्रथम वेतन भुगतान के नाम पर विद्यालयों में यह कहकर रूपयों की मांग की जा रही है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में देना है, तभी वेतन का भुगतान होगा। उन्होने नवनियुक्त शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहाकि शिक्षक वेतन भुगतान या किसी काम के नाम पर अवैध वसूली पर सुविधाशुल्क न दें। उनके वेतन का भुगतान संगठन करायेगा।

15 जनवरी तक विद्यालय बंद करने की मांग

श्री सिंह ने आगे कहाकि माध्यमिक विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते है, उनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ो का अभाव है, ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी से 15 जनवरी तक विद्यालय को बंद करने की मांग की है। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहाकि आप लोगों ने मंडल सम्मेलन की प्रस्तावित तिथि जो 3 फरवरी 2022 को आजमगढ़ में रखा है, उसमें हमारे संगठन का हर प्रकार सहयोग रहेगा। बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, अबरार अहमद, अतुल सिंह, मुसीर अहमद, जामवंत निषाद, एमसी ब्राडवे, मोहम्मद रजा, जीत बहादुर यादव, दिनेश प्रताप सिंह प्रधानाचार्य, प्रकाश प्रजापति, जितेन्द्र मौर्य, सूर्यप्रकाश सिंह आदिं शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments