आजमगढ़। रौनापार पुलिस ने मदरसा में नियुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार कर लिया है। ठग ने एक आवेदक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करीब 1.8 लाख हड़प लिया। जब पीड़ित को फर्जीवाड़े की जानकारी हुई तो उसने थाने में शिकायत की। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। रविवार को आरोपी के घर दबिश देकर दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी निवासी मो0 इरफान पुत्र नसीर ने 26 नवबंर को पुलिस से शिकायत की और आरोप लगाया कि रौनापार निवासी कलामुद्दीन पुत्र स्व0 फरीद ने मदरसे में नियुक्ति दिलाने के नाम पर शैक्षिक प्रमाण पत्र व 01 लाख 80 हजार रूपये लेकर, फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की। रविवार को करीब 11 बजे उ0नि0 राजेश कुमार व उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा आरोपी कलामुद्दीन पुत्र स्व0 फरीद के रौनापार स्थित उसके घर पर दबिश देकर पकड़ लिया।
0 Comments