रंगकर्मी ममता पंडित ने बढ़ाया आजमगढ़ का मान, जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चयनित



शरद गुप्ता

आज़मगढ़। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत कॉउंसिल ऑफ कल्चरल रिसोर्स एंड ट्रेनिंग (सी सी आर टी) द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पठखौली निवासी राष्ट्रीय ख्यति प्राप्त रंगकर्मी ममता पंडित का चयन जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए किया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें अगले दो वर्ष तक उत्तर प्रदेश के मुख्य लोकनाट्य विधा नौटँकी पर शोध कार्य के लिए यह फेलोशिप प्रदान किया गया है।

देश भर के 200 युवा कलाकार में चुनी गई ममता

ज्ञात हो कि ममता पंडित ने अपने शोधकार्य के लिए उत्तर प्रदेश के लोकनाट्य परंपरा नौटँकी में शिल्पगत क्षेत्रीय विविधता एवं उसके इतिहास का अध्ययन विषय को अपना शोधकार्य क्षेत्र चुना है। बताते चले कि कला-संस्कृति के क्षेत्र में यह फेलोशिप देशभर से विभिन कला क्षेत्रो से कुल दो सौ अतिविशिष्ठ युवा कलाकारों को ही प्रतिवर्ष दिया जाता है। इस खबर से जनपद के रंगकर्मियों में हर्ष व्यप्त है। सूत्रधार के अध्यक्ष डा सी के त्यागी समेत अभिषेक पंडित हरिकेश मौर्या, अंगद कश्यप, सूरज यादव, रितेश रंजन, संदीप गौड़ डा अलका सिंह आदि रंगकर्मियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

Post a Comment

0 Comments