आजमगढ़। विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, पैसा, कंबल, साड़ी आदि बांटने वालों पर अब फ्लाइंग स्क्वाड टीमें नजर रखेंगी। सभी जिलों में इन टीमों का गठन जिला निर्वाचन अधिकारियों ने कर दिया है। रविवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो निगरानी टीम का भी गठन हो जाएगा। फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्य अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में घूमेंगे और मतदाताओं से संवाद करेंगे। यह पता लगाएंगे कि कहीं कोई उन्हें डरा धमका तो नहीं रहा है। आजमगढ़ में सातवें चरण में मतदान होना है। मतदाताओं को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में करने पैसा, शराब, साड़ी, कंबल, विभिन्न तरह के उपहार का वितरण आम बात है। कोई भी पार्टी, जनप्रतिनिधि या नेता ऐसा कृत्य न करे इसके लिए उन पर विशेष नजर रखने की जिम्मेदारी फ्लाइंग स्क्वाड को दी गई है। टीम के सदस्य चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से कराएंगे। उनके वाहनों में जीपीएस भी लगाया जाएगा इसका कंट्रोल रूम निर्वाचन कार्यालय या कलेक्ट्रेट में बनेगा।
जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में 8 टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक तहसील में एक टीमें लगाई गई हैं। रविवार को स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी बनेंगी। ये टीमें जिले की सीमा, रेलवे स्टेशन, आने-जाने वालों पर नजर रखेंगी। वाहनों की जांच भी करेंगी ताकि पता चल सके कि कोई धन लेकर तो नहीं जा रहा है। इसी तरह वीडियो निगरानी टीमों का गठन होगा। ये टीमें प्रत्येक कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करेंगी और खर्च का आंकलन उनके वीडियो से ही होगा। वीडियो में यह भी देखा जा सकेगा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ।
बिना अनुमति नहीं लगा सकेंगे होर्डिंग - बैनर
बिना अनुमति होर्डिंग - बैनर नहीं लगा सकेंगे।
सरकारी इमारतों पर प्रचार सामग्री नहीं लगा सकेंगे।
भड़काऊ बयानबाजी करने पर मुकदमा दर्ज होगा।
जनसंपर्क के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
10 रिटर्निंग अफसर तैनात किए गए हैं
30 सहायक रिटर्निंग अफसर बनाए गए हैं।
254 सेक्टर और 28 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हुए
मतदेय स्थलः 4292 शहरी 313 व ग्रामीण 3979
मतदाताः 3632540 पुरूष 1905788 महिला 1726662
।
0 Comments