मऊ महिला टीम ने कानपुर को 7 विकेट से हराया



मऊ। जिला क्रिकेट संघ एव शारदा नारायन हॉस्पिटल मऊ के संयुक्त तत्वाधान में आज डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में बाइलेटरल वोमेन टी-20 सीरीज का आज उद्धघाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एव शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ संजय सिंह ने फीता काट कर किया। खिलाड़ियो की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए डॉ सिंह ने कहा की हमेशा जिस भी काम को करो उसको पूरे लगन और मेहनत से करो और हमेशा सबसे आगे रहने का जज्बा अपने आप में होना चाहिए। परिणाम की परवाह किये बिना हमें अपना शत प्रतिशत देना चाहिए ,खेल में हार-जीत तो लगी रहती है। हार से हमें सीखना चाहिए और हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर रहना चाहिए। अंत में उन्होंने सभी खिलाड़ियो को भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाये दी।

अनामिका यादव को मिला वोमेन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार 

 मैच में कानपूर महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जिसमे उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 67 रन ही बना पायी जिसके जवाब में मऊ की टीम ने बड़ी आसानी से 13 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वोमेन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार अनामिका यादव को मिला, बेस्ट फील्डर हंसिका चन्दन, बेस्ट बॉलर मोनी चौधरी एव बेस्ट बैट्सवुमेन का खि़ताब इ. सी मावी को मिला। इस मौके पर डीएसओ मुकेश सबरवाल ,अश्वनी सिंह , प्रतियोगिता संयोजक एव जिला क्रिकेट संघ सचिव साबिर खान, गोपाल यादव ,सचिन ,आकांक्षा यादव ,हामिद आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments