लालगंज में अचानक होमगार्ड की पेट में दर्द और हो गई मौत



अखिलेश मिश्र
लालगंज/आज़मगढ़। स्थानीय पुलिस चौकी पर कार्यरत होमगार्ड कैलाश नाथ दूबे कि अचानक मौत से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। बरदह थाना क्षेत्र के गिड़उर गांव निवासी 59 वर्षिय कैलाश नाथ दूबे पुत्र रामजीत दूबे होमगार्ड के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्टेट बैंक पर ड्यूटी कर रहे थे कि अचानक पेट मे दर्द होने लगी साथ के पुलिस कर्मियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए। जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
पत्नी शकुन्तला व पुत्र देवेंद्र व धर्मेंद्र पहुंचे मौके पर

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल प्रभारी निरीक्षक देवगांव शशि मौली पाण्डेय स्वास्थ्य केंद्र पंहुच कर परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पत्नी शकुन्तला व पुत्र देवेंद्र व धर्मेंद्र मौके पर पंहुच गए ।शव देख कर विलाप करने लगे। जिन्हें समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा के मुताबिक ठंड के कारण मृत्यु होना बताया जा रहा है प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम से सब स्पष्ट हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments