धन दोगुना करने के नाम पर ठगे 100 करोड़- जाने क्या है प्रकरण



वाराणसी। पूर्वाचल समेत वाराणसी के हजारों लोगों के पांच साल में रुपये दोगुना करने का लालच देकर 100 करोड़ रुपये ठगने वाली कंपनी के संचालक को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लोहता के भिटारी निवासी राजकुमार वर्मा को पुलिस ने गुजरात के वालसाड के वापी से गिरफ्तार किया है। राजकुमार ने अवेसम इंफ्रा प्रोजेक्ट के नाम से कंपनी बनाई और धन दोगुना करने के नाम पर कलेक्टिव स्कीम के तहत लालच दिया। कैंट थाने में मंगलवार को डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने बताया कि राजकुमार वर्मा अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से करीब 100 करोड़ रुपये निवेश कराये थे। फिर कंपनी बंद कर सभी भाग गये। उसने लोगों के निवेश किये रुपये से कई जगह जमीनें खरीदी हैं। दिल्ली और गुजरात में महंगे फ्लैट खरीदे। प्रयागराज, गोरखपुर, छपरा, कानपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर और वाराणसी में उसने जमीन ली है।

अभी भी फरार है मुख्य आरोपी

कंपनी में मुख्य आरोपित भिटारी का ही केके वर्मा है, जो फरार है। केके के साथ ही कंपनी में मुख्य तौर पर राजकुमार, राजेंद्र प्रसाद, अमरनाथ मौर्या, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि जुड़े हैं। साल 2020 में सभी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बीते अगस्त में चार्जशीट के बाद पुलिस ने 8.23 करोड़ की जमीन जब्त कर ली। बाकी अन्य आरोपित जेल में हैं। डीसीपी वरुणा जोन ने बताया कि केके के साथ आधा दर्जन के और नाम सामने आये हैं। जल्द और गिरफ्तारियां होंगी।

फर्जी बांड देकर लोगों से की ठगी

राजकुमार का काम फर्जी बांड देकर लोगों को झांसे में लेना था। कंपनी से ऐसे बांड जारी करता था, जो हूबहू बैंक के जैसे होते थे। ऐसे में लोगों को पूरा विश्वास हो जाता था। डीसीपी ने बताया कि गुजरात में वह अपने फ्लैट में मौज काट रहा था। निवेशकों के रुपये से गुजरात में उसके होने की सूचना पर यहां से टीम भेजी गई और उसे फ्लैट से ही गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments